तन्तुं तन्वन् रजसो भानुमन्विहि ज्योतिष्मतः पथो रक्ष धिया कृतान्।
अनुल्वणं वयत जोगुवामपो मनुर्भव जनया दैव्यं जनम्॥ (ऋग्वेद 10.53.6)
अर्थात् मनुष्य की योनि-आकृति पाने वाले हे मानव! संसार का ताना-बाना बुनते हुए तू प्रकाश का अनुसरण कर। बुद्धिमानों द्वारा निर्दिष्ट ज्योतिर्मय मार्गों की रक्षा कर। निरन्तर ज्ञान एवं कर्म का अनुष्ठान करने वाले उलझन रहित आचरण का विस्तार कर। मनुष्य बन और दिव्य मानवता का प्रकाशन कर तथा दिव्य सन्तानों को जन्म दे।
बंद करो ये भ्रष्टाचार
मै पूछता हूँ खुद से ना जाने कई बार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार
नेताओं की देखो धूम मची है
हो रहे हैं कैसे मालामाल
सत्य की राह पे चलने वाला
आज हो चला है कंगाल
देश की सीमा का प्रहरी
कर रहा है यही पुकार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार
हर प्रान्त की है भाषा अलग
फिर भी एक तिरंगा है
आज भी हिन्दू मुस्लिम में
हो रहा क्यों दंगा है
इंसानियत भी बिक रही है देखो
खुले आम बीच बाजार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार
कुछ तो सोचो कुछ तो समझो
क्यों बिक रही ये ईमानदारी
औरो को सजा देते हुवे
गम हुई कहाँ अकल तुम्हारी
कुछ ही पैसों की खातिर क्यों
बिकती है ये ईमानदारी
अब तो जी घबराता है
क्यों कर बने हम ईमानदार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार
कभी तो आइना जागेगा
कभी तो तस्वीर होगी साफ़
जो बोएगा वही काटेगा
कभी तो राज करेगा इन्साफ
कभी तो आत्मा कचोटेगी तेरी
कभी तो बजेगा मन का सितार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार
दमदार और सार्थक प्रस्तुति ।
ReplyDeleteबसंत पंचमी और माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ । मेरे ब्लॉग "मेरी कविता" पर माँ शारदे को समर्पित 100वीं पोस्ट जरुर देखें ।
"हे ज्ञान की देवी शारदे"
सटीक,सार्थक एवं जन जागृति लाने वाली रचना...
ReplyDeleteक्या यही गणतंत्र है
कुछ ही पैसों की खातिर क्यों
ReplyDeleteबिकती है ये ईमानदारी
अब तो जी घबराता है
क्यों कर बने हम ईमानदार
क्यों फैला इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार ..
मदन भाई सुन्दर रचना काश इस प्रश्न का कोई जबाब मिल पाटा की क्यों ये चाँद रूपयों में भ्रष्ट लोग बिक जाते हैं अपनी माँ देश का भी ख्याल इन्हें नहीं ...
जय श्री राधे ..आइये ईमानदारी रख गर्व करें
भ्रमर ५